लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2715
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए। 

1. मनुष्य की तीन मौलिक आवश्यकताओं में से एक है?

(a) गृह
(b) लकड़ी
(c) वर्षा
(d) जल
2. गृह हमें बचाता है—
(a) सर्दी से
(b) गर्मी से
(c) वर्षा से
(d) उपर्युक्त सभी से
3. आदिम अवस्था में मनुष्य का आश्रय था-
(a) गुफा
(b) वृक्षों की कोटरे
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
4. गृह के विविध रूप है-
(a) कार्यालय
(b) विद्यालय
(c) देवालय
(d) उपर्युक्त सभी
5. गृहों के भौगोलिक अध्ययन में निम्न में से किसके वर्गीकरण पर ध्यान दिया जाता है?
(a) गृह योजना
(b) गृहों के आकार
(c) गृहों के उद्देश्य
(d) उपर्युक्त सभी
6. गृह निर्माण के उद्देश्य है-
(a) निवास के लिए
(b) सुरक्षा के लिए
(d) उपर्युक्त सभी
(c) वस्तुओं के संग्रह के लिए
7. गृहों को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(a) स्थलाकृति
(b) जलवाय
(c) गृह निर्माण सामग्री
(d) सभी
8. गृहों के स्वरूप को प्रभावित करने वाले कारकों में सर्वाधिक प्रभावशाली कारक है-
(a) जलवायु
(b) वर्षा
(c) तापमान
(d) कोई नहीं
9. जलवायु के प्रमुख तत्व है-
(a) तापमान
(b) वर्षा की मात्रा
(c) हवाओं की गति
(d) ये सभी
10. पर्वतीय प्रदेशों में किस तरह के मकान बनाये जाते हैं?
(a) पत्थरों के
(b) मिट्टी के
(c) घास के
(d) सीमेंट के
11. गृहों पर तापमान का प्रभाव पड़ता है?
(a) दिशा पर
(b) ऊँचाई पर
(c) दीवालों की मोटाई
(d) उपर्युक्त सभी
12. ऊष्ण कटिबन्धीय देशों में गृहों के मुख्य द्वार रखे जाते हैं-
(a) पूरब दिशा में
(b) उत्तर दिशा में
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
13. किस दिशा में गृह का मुख्य द्वार बनाना वर्जित माना जाता है?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
14. आल्पस पर्वत की ढालों पर स्थित गृहों के मुख्य द्वार प्रायः किस दिशा मे बनाये जाते हैं?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूरब
15. शीतोष्ण प्रदेशों में किस प्रकार के गृह उपयुक्त होते हैं
(a) बड़े आकार के
(b) लघु आकार के
(c) घास-फूस के
(d) कोई नहीं
16. यूरोप के ठण्डे प्रदेशों में गृहों के दीवालों की कितनी मोटाई उपयुक्त मानी जाती है?
(a) 20 सेमी0
(b) 22 सेमी0
(c) 22.5 सेमी0
(d) 23 सेमी0
17. वर्षा का प्रभाव किस प्रकार गृहों पर पड़ता है?
(a) गृह निर्माण सामग्री पर
(b) छतों की ढाल पर
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
18. कम वर्षा वाले क्षेत्रों में गृहों की दीवालें बनायी जाती है-
(a) मिट्टी की
(b) कच्ची ईंट की
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
19. निम्नांकित में से किन क्षेत्रों में सपाट छतों वाले मिट्टी के मकान बनाये जाते हैं?
(a) अरब
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) ये सभी
20. निम्न में से किन क्षेत्रों में तीव्र ढाल वाले छप्परों का प्रचलन पाया जाता है?
(a) अधिक वर्षा वाले
(b) कम वर्षा वाले
(c) शीतोष्ण
(d) कोई नहीं
21. निम्नांकित में से कहाँ मिट्टी की दीवालों पर ढाल वाले छप्पर बनाये जाते हैं।
(a) पं0 बंगाल
(b) बांग्लादेश
(c) वर्षा वाले
(d) कोई नहीं
22. निम्नांकित में से किन क्षेत्रों में खपरैल मकान अधिक पाया जाता है?
(a) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(b) पं0 उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
23. प्रचलित हवाओं का प्रभाव पाया जाता है-
(a) गृहों की स्थिति पर
(b) गृह योजना पर
(c) वर्षा वाले
(d) कोई नहीं
24. निम्नांकित में से किन प्रदेशों में मिट्टी के दीवालों वाले मकान अधिक पाये जाते हैं?
(a) पर्वतीय प्रदेश
(b) मैदानी प्रदेश
(c) वन प्रदेश
(d) कोई नहीं
25. वन प्रदेशों में गृह निर्माण में किन सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है?
(a) लकड़ियों
(b) पत्तियों
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
26. गृह निर्माण सामग्रियाँ है-
(a) मिट्टी
(b) पत्थर
(c) ईट
(d) ये सभी
27. पक्के गृहों के निर्माण की सामग्रियां हैं—
(a) पक्की ईंट .
(b) पत्थर
(c) कंकरीट, सीमेण्ट
(d) उपर्युक्त सभी
28. साधन सम्पन्न तथा धनी व्यक्तियों के मकान बने होते हैं-
(a) बड़े आकार के
(b) कीमती सामग्रियों से
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
29. निर्धन लोगों के मकान बने होते हैं-
(a) लघु
(b) छप्पर के
(c) खपरैल
(d) सभी
30. ग्रामीण गृहों से परिवार की किस दशा का पता लगाया जा सकता है?
(a) सामाजिक
(b) राजनीतिक
(c) आर्थिक
(d) कोई नहीं
31. गृहों की स्थापत्य कला पर विशेष प्रभाव पाया जाता है-
(a) धार्मिक विश्वासों का
(b) सामाजिक परम्पराओं का
(c) मान्यताओं का
(d) सभी का
32. विभिन्न धर्मों से सम्बन्धित देवालय हैं-

(a) मन्दिर
(b) मस्जिद
(c) चर्च
(d) ये सभी
33. हिन्दुओं के गृह द्वारा पर किस प्रकार के चित्र देखे जा सकते हैं?
(a) विष्णु के
(b) गणेश के
(c) शिव के
(d) इन सभी के
34. शासन द्वारा गृह योजना के मानक निर्धारित किये जाते हैं-
(a) स्वास्थ्य के
(b) सफाई के
(c) आवागमन के
(d) सभी के
35. गृह निर्माण की कौन सी सामग्री सस्ती तथा सर्वसुलभ है?
(a) मिट्टी
(b) खप्पर
(c) घास
(d) ईंट
36. किस प्रकार की मिट्टी गृह निर्माण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती है? -
(a) चिकनी मिट्टी
(b) रेतीली मिट्टी
(c) पथरीली मिट्टी
(d) कोई नहीं
 37. निम्नांकित में से किस मिट्टी का जल द्वारा अपरदन बहुत कम होता है?
(a) रेतीली मिट्टी
(b) चिकनी मिट्टी
(c) कंकरीली मिट्टी
(d) कोई नहीं
38. निम्नांकित में से किस जगह मिट्टी बहुत कम पायी जाती है?
(a) पर्वतीय क्षेत्रों में
(b) टुण्ड्रा प्रदेशों में
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
39. निम्नांकित में से किन भागों में कच्ची ईंटों का प्रयोग अधिक होता है?
(a) ऊष्ण कटिबन्धीय भागों में
(b) शुष्य भागों में
(c) शीतोष्ण क्षेत्रों में
(d) कोई नहीं
40. निम्नांकित में से किस देश में भूमिगत गृह बनाये जाते हैं
(a) रूस
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) भारत
41. पत्थर गृह निर्माण की सामग्री है—
(a) बलुआ पत्थर
(b) ग्रेनाइट
(c) बेसाल्ट
(d) ये सभी
42. दिल्ली का लाल किला किस पत्थर से निर्मित है?
(a) बेसाल्ट
(b) लाल बलुआ पत्थर
(c) ग्रेनाइट
(d) कोई नहीं
43. आगरा का ताजमहल किस पत्थर से निर्मित है?
(a) श्वेत संगमरमर
(b) बेसाल्ट
(c) ग्रेनाइट
(d) बलुआ पत्थर
44. निम्नांकित में से कौन से मंदिर पत्थरों के बने है?
(a) रमिश्वरम के
(b) कांचीपुरम के
(c) तंजोर के
(d) सभी
45. भारत के किन प्रदेशों में पत्थरों के मकानों की  अधिकता पायी जाती है?
(a) उत्तरांचल
(b) सिक्किम
(c) हिमांचल प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी
46. निम्नांकित में से किन प्रदेशों में गृह निर्माण में लकड़ी का प्रयोग सर्वाधिक होता है?
(a) अमेजन बेसिन
(b) कांगो बेसिन
(c) द० पू० एशियाई देश
(d) सभी
47. मानसूनी प्रदेशों में किन वृक्षों की लकड़िया गृह निर्माण में प्रयोग होती है?
(a) साखू
(b) सागौन
(c) शीशम
(d) सभी
48. निम्नांकित में से कौन सी गृह निर्माण की आधुनिक सामग्रियां है
(a) ईंट
(b) पत्थर
(c) कंकरीट
(d) उपर्युक्त सभी
49. किसी मकान की आंतरिक संरचना कहलाती है-
(a) गृह योजना
(b) गृह संरचना
(c) गृह आकार
(d) कोई नहीं
50. गृह योजना निर्भर होती है—
(a) आकृति पर
(b) आकार पर
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नही
51. आकृति के अनुसार गृह योजना के कितने प्रकार होते हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो
52. निम्नांकित में से किन गृहों की छतें गुम्बदाकार अथवा शंक्वाकार होती है?
(a) वृत्ताकार गृह
(b) विशाल गृह
(c) एकशाल गृह
(d) कोई नहीं
53. निम्नांकित में से कौन सी इमारतें वृत्ताकार गृह निर्माण के अन्तर्गत आते हैं
(a) मंदिर
(b) मस्जिद
(c) मकबरे
(d) सभी
54. किस प्रकार का गृह आंगन युक्त या आंगन विहीन दोनों हो सकता है?
(a) आयताकार गृह
(b) वर्गाकार गृह
(c) दोनों a तथा b
(d) एकशाल गृह
55. गृहों की अन्य आकृतियाँ है—
(a) T आकृति
(b) L आकृति
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
56. आकार के अनुसार गृहयोजना कितने प्रकार की होती है?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
57. आकार के अनुसार गृह योजनायें है—
(a) एकल संहत गृह
(b) बहुखंडीय गृह -
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
 58. एकल संहत गृह कितने प्रकार के होते हैं
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) कोई नहीं
59. एकल संहत गृह है-
(a) अल्प विकसित गृह
(b) संहत गृह
(c) ऊर्ध्वाधर गृह
(d) सभी
60. गृहों के वर्गीकरण के आधार हैं-
(a) आकृति
(b) आकार
(c) निर्माण सामग्री
(d) उपर्युक्त सभी
61. आकार के अनुसार गृह कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
62. आकार के अनुसार प्रमुख गृह
(a) लघु आश्रय
(b) एक मंजिला गृह
(c) बहुमंजिला गृह
(d) सभी
63. निर्माण सामग्री के अनुसार गृह कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
64. निर्माण सामग्री के अनुसार गृहों के प्रकार है-
(a) झोपड़ी
(b) कच्चा गृह
(c) पक्का गृह
(d) उपर्युक्त सभी
65. कार्य के अनुसार गृह कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
66. निम्नांकित में से कौन कार्य के अनुसार गृहों के प्रकार हैं?
(a) कार्यालय
(b) कारखाना
(c) पंचायत घर
(d) उपर्युक्त सभी
67. निम्नांकित में से किन प्रदेशों में गृहों के द्वार प्रायः सूर्यान्मुखी होते हैं?
(a) हिमांचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) अरूणांचल प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी
68. पूर्वी उ0 प्र0 बिहार में प्रायः किस आकृति के गृह पाये जाते हैं?
(a) चौकोर गृह
(b) L आकृति गृह
(c) T आकृति गृह
(d) सभी
69. किस प्रकार के मकान को आदर्श माना जाता है
(a) ओगन युक्त मकान
(b) T टाइप मकान
(c) L टाइप मकान
(d) कोई नहीं
70. बंगाली मकान अधिकांशतः होते हैं-
(a) आयताकार
(b) चौकोर
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
71. निम्नांकित में से किन राज्यों के मकान प्रायः वर्गाकार या आयताकार होते हैं?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उपर्युक्त सभी
72. अरावली पर्वत के निकटवर्ती भागों में किस तरह के मकान अधिक पाये जाते हैं?
(a) पत्थर के
(b) मिट्टी के
(c) ईंट के
(d) छप्पर के
73. निम्नांकित में से किस स्थान पर एकाकी गृह अधिक देखने को मिलते हैं?
(a) पश्चिमी सागर तटीय प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
74. निम्न में से किस राज्य में सर्वांगगृह आदर्श माने जाते हैं?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) मलाबार तट (केरल)
(d) कर्नाटक
75. सर्वांगगृहों में सम्मिलित किया जाता है—
(a) नाटू मित्तन
(c) दोनों a तथा b
(b) नालूपुरा
(d) कोई नहीं
76. 'झूमिंग' एक प्रकार की कृषि की जाती  है -

(a) जावा में
(b) सुमात्रा
(c) चीन में
(d) भारत में
77. फर के बड़े बाजार हैं
(a) सेंट लूइस
(b) बैंकुवर
(c) ओस्लो
(d) उपर्युक्त सभी
78. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :.
I                                 Π
(1) एरका           (a) मेक्सिको
(2) मासोल         (b) ब्राजील
(3) रोका             (c) कांगों
(4) कोनूल           (d) भारत
कूट : 
        1       2        3        4
(a)    d         c        b        a
(b)    a         c        b        d
(c)    b         b        c        a
(d)    c         d        b        a
79. आयताकार या वर्गाकार घर होते हैं-
(a) पं. बंगाल और उड़ीसा में
(b) पश्चिमी राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश में
(c) गुजरात में
(d) केरल में
80. "काल" पाए जाते हैं
(a) अफ्रीका में
(b) एशिया में
(c) यूरोप में
(d) अमेरिका में
81. पुरवा पाए जाते है
(a) एशिया एवं चीन में
(c) रूस एवं चीन में
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं यूरोप में
(d) पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में
82. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
  I                         II
(1) यूकागिर     (a) साइबेरिया
(2) मैडू             (b) कैलिफोर्निया
(3) ओंग            (c) अण्डमान
(4) वेदा             (d) श्रीलंका
कूट :
            1   2       3        4
(A)     d    c        b        a
(B)     a     b        c        d
(C)     b     a        d        c
(D      b     c        d        a
83. “अर्डकुण्डे" किसने लिखा है?
(a ) ई. सी. सैम्पल
(b) ग्रिफ्फिथ टेलर
(c) कार्ल रिटर
(d) हम्बोल्ट
84. निम्नलिखित में से कौन सा राजधानी शहर शुरू से ही पजल (पहेली) बाक्स के रूप में बनाया गया था?
(a) बीजिंग
(b) रोम
(c) टोक्यो
(d) वेटिकन सिटी
85. विलेज ऑफ लॉरेन (फ्रांस) प्रसिद्ध हैं :
(a) रैखीय आकृति के लिए
(b) ताराकार आकृति के लिए
(c) वर्गाकार और कॉम्पैक्ट डिजाईन के लिए
(d) आयताकार आकृति के लिए
86. मड़ई कस्बे निर्दिष्ट करते हैं :
(a) अत्यधिक गरीबी, सुविधाओं का पिछड़ापन, अत्यधिक मृत्यु दर
(b) अस्थायी, अनाधिक त आवासों का एक जिला
(c) सामान्यता भीड़-भाड़ वाला इलाका
(d) उपरोक्त सभी
87. परमेटिंग है :
(a) मलेशिया की शुष्क बिन्दु बस्तियाँ
(b) नीदरलैण्ड की आर्द्र बिन्दु बस्तियाँ
(c) इंडोनेशिया की शुष्क बिन्दु बस्तियाँ
(d) उपरोक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 जनसंख्या
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मानव अधिवास
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 प्रजाति
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
  38. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
  41. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  42. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book